Bali Trip Package | आउट ऑफ़ इंडिया मेरा पहला ट्रिप

Bali Trip Package

आज मैं आपके साथ अपना Bali trip package plan शेयर करने वाली हूं। अपनी पहली विदेश यात्रा जो मैंने भारत से बाली के लिए की थी। तो दोस्तों मेरी बाली की यात्रा का प्लान बनने के बाद मैंने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। तैयारी के लिए सबसे पहले मुझे फ्लाइट की जरूरत थी, तो मैंने  सारी वेबसाइट्स  पर भारत से वाली के लिए फ्लाइट सर्च करना शुरू कर दिया। दोस्तों मुझे एक बजट फ्रेंडली फ्लाइट सर्च करनी थी। तो बहुत सारी वेबसाइट्स सर्च करने के बाद आखिरकार मुझे एक बजट फ्रेंडली फ्लाइट मिल ही गई मैंने अपनी फ्लाइट एयर एशिया से बुक की थी। जो बजट फ्रेंडली थी। मैं  दिल्ली से यात्रा कर रही थी इसलिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाली तक मेरी यह फ्लाइट करीब ₹20000 में पड़ी इसमें आना-जाना दोनों था। क्योंकि मैंने अपनी फ्लाइट 2 महीने पहले ही बुक की थी। तो मुझे थोड़ी सस्ती मिल गई अगर आप भी सस्ते में फ्लाइट में करना चाहते हैं तो आप भी कम से कम 2 महीने पहले ही फ्लाइट को बुक कर लें।

Bali Trip Package
Bali Trip Package

मेरा इंडिया से बाहर का पहला ट्रिप – Bali tour package

मेरी फ्लाइट दिल्ली से बाली के इंटरनेशनल  हवाई अड्डे देनपसार तक बुक थी। मेरी यह फ्लाइट कनेक्टिंग फ्लाइट थी, जिसके लिए मुझे दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल airport  से कुआलालंपुर तक की फ्लाइट लेनी थी और उसके बाद कुआलालंपुर से बाली के लिए फ्लाइट थी। इसमें ले -ऑफ  लगभग तीन से चार घंटे का था। और मेरी  यात्रा का टोटल समय करीब 9 से 10 घंटे का था।

दोस्तों मैं अपनी फ्लाइट बुक करने के लिए स्काईस्कैनर वेबसाइट का यूज्ड किया था। इस वेबसाइट के द्वारा आप सस्ते से सस्ती फ्लाइट सर्च कर सकते हैं। यह वेबसाइट सारी अवेलेबल फ्लाइट को एक साथ सर्च करती है। और हमको सबसे कम प्राइस वाली फ्लाइट सर्च करने में हेल्प करती है तो आप भी जब बजट फ्रेंडली फ्लाइट सर्च करें तो इस वेबसाइट का यूज्ड कर सकते है।

दोस्तों यह मेरा इंडिया से बाहर का पहला ट्रिप था। तो मैं थोड़ी नर्वस भी थी मैंने पहले कभी इंडिया से बाहर ट्रैवल नहीं किया था। जैसे ही मेरी फ्लाइट टेक ऑफ हुई तो मेरे अंदर एक एक्साइटमेंट सी बढ़ गई और मुझे विंडो सीट मिली थी तो मैंने  विंडो से बाहर की तरफ देखा तो बदल ही बदल नजर आ रहे थे। और यह नजारा मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा था और बाली के बारे में सोचते सोचते मुझे कब नींद आ गई पता ही नहीं चला। जब  मेरी आंख खुली तो मैं कुआलालंपुर पहुंच चुकी थी कुआलालंपुर पहुंचकर करीब  3:30 घंटे तक हम लोग कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए वेट करते रहे, और उसके बाद हमारी फ्लाइट बाली  के लिए उड़ गई गरीब 9 से 10 घंटे की जर्नी करने के बाद में  बाली के  इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच चुकी थी। 

handara gate bali- simmitrips.in
handara gate bali- simmitrips.in

बाली में मेरा पहला दिन सेमिन्याक बीच – places to go in Bali

एयरपोर्ट से निकलने के बाद मुझे बाहर ही टैक्सी मिल गई जो कि मेरे होटल वालों ने मुझे रिसीव करने के लिए भेजी थी मैंने सेमिन्याक में ही होटल बुक किया था। यह होटल बहुत अच्छा था और इसकी सर्विस भी बहुत अच्छी थी। इस होटल का एक दिन का किराया मुझे लगभग 4000 से ₹5000 पर डे पड़ा था। यह होटल समुद्र के बीच पर ही था। तो मेरे रूम से समुद्र का नजारा बहुत ही अच्छा था और बहुत ही अच्छा व्यू नजर आ रहा था थोड़ी देर आराम करने के बाद मैं सीधे सेमियांक बीच की ओर निकल गई।

Bali Trip Package
Bali Trip Package

सेमियांक बीच बाली का एक बहुत ही फेमस सी बीच है यह बीच बहुत ही साफ़ और क्लीन था। ये साफ किनारे की वजह से बहुत ही फेमस है। और यहां का वेदर बहुत ही अच्छा था आसमान एकदम साफ था और सनलाइट पड़ने  पर सी का पानी एकदम ब्लू कलर का क्रिस्टल क्लियर दिख रहा था। मैं इस पानी में नंगे पैर घूमने लगी और मुझे बहुत ही ज्यादा मजा आ रहा था।

इस बीच पर आप सर्फिंग कर सकते हैं लेकिन मैने यहां पर सर्फिंग नहीं की बस लोगों को सर्फिंग करते हुए देखा यहां पर सर्फिंग की कॉस्ट लगभग 1500 से ₹2000 के बीच है बीच पर ही आपको सर्फिंग सिखाने वाले कोच मिल जाते हैं आप उनसे सर्फिंग के टिप्स ले सकते हैं अगर आपको एडवेंचर करना हो तो।

Bali Trip Package
Bali Trip Package

बीच पर बहुत देर तक टाइम बिताने के बाद मुझे भूख लगने लगी तो मैंने सोचा क्यों ना बाली का लोकल फूड ही ट्राई किया जाए, फिर क्या थोड़ी देर लोकल फूड की जानकारी लेने के बाद बाली का लोकल फूड एक्सप्लोर किया। जिसमें मैंने बाली की लोकल डिश नासी गोरेंग ट्राई की जो मुझे बहुत ही ज्यादा टेस्टी लगी यह बिल्कुल हमारे फ्राइड राइस की तरह थी।

बीच से कुछ दूर जाकर मैंने मार्केट की तरफ थोड़ा घूमना शुरू किया तो मैंने वहां सुंदर कैफे और बुटीक शॉप्स देखी, कुछ देर में एक कैफे में बैठी और कॉफी पी उसके बाद में कुछ बुटीक शॉप और दूसरी शॉप पर गई जहां से मैंने कुछ हैंडमेड ज्वेलरी और कुछ लोकल गारमेंट्स की शॉपिंग भी की उसके बाद में अपने होटल वापस आ गई।

बाली में मेरा दूसरा दिन ऊबूद ट्रिप- Bali indonesia package

मैंने अपने बाली  ट्रिप के दूसरे दिन के लिए ऊबूद  जाने का प्लान किया। ऊबूद बाली का एक बहुत ही फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है यहां पर बाली की नेचुरल ब्यूटी के साथ-साथ पुराना कल्चर और आर्ट देखने को मिलती है।

सुबह ब्रेकफास्ट करने के बाद मैं होटल से टैक्सी लेकर ऊबूद के लिए निकल गई इस टैक्सी का किराया लगभग ₹1500 था।

Ubud bali
Ubud bali

ऊबूद पहुंच कर मैं सबसे पहले मंकी फॉरेस्ट गई यह बहुत ही सुंदर फॉरेस्ट है। यहां ढेर सारे बंदर हैं जो काफी नटखट होने के साथ  बहुत ही चालक है। यह फॉरेस्ट बहुत ही घना है यहां की एंट्री फीस करीब ₹500 थी यहां मैंने करीब तीन घंटे बिताए इस जंगल में घूमते हुए मुझे बहुत अच्छा लग रहा था साथ ही बंदरों का डर भी लग रहा था तो मैं थोड़ा डर के ही घूम रही थी।

Bali Trip Package
Bali Trip Package

मंकी फॉरेस्ट घूमने के बाद में थोड़ी देर के लिए ऊबूद आर्ट मार्केट चली गई इस मार्केट में मुझे ढेर सारी हैंडीक्राफ्ट की दुकान दिखी  जिन पर बहुत अलग-अलग तरह के सामान बिक रहे थे। जैसे की मूर्तियां हाथ से बने हुए कपड़े और कुछ पेंटिंग्स तो मैं यहां से थोड़ा सा हैंडीक्राफ्ट के सामान खरीद जो मुझे बाली की याद दिलाता रहेगा।

Bali Trip Package
Bali Trip Package

मार्केट में ही मुझे कुछ रिवर राफ्टिंग वाले लोग मिले उनसे मुझे पता चला कि यहां ऊबूद में रिवर राफ्टिंग भी बहुत होती हैं मैंने रिवर राफ्टिंग तो नहीं की लेकिन उनसे राफ्टिंग की पैकेज की जानकारी जरूर ली तो उन लोगों ने बताया कि यहां पर रिवर राफ्टिंग की पैकेज ₹3000 से शुरू हो जाते हैं।

यहां से फ्री होने के बाद थोड़ी देर के लिए मैं तगल्लालांग राइस खेत घूमने गई। इस जगह पर धान के हरे-हरे बहुत सारे खेत थे, जो की पहाड़ियों पर स्टेप बाय स्टेप बने हुए हैं। जो देखने में बहुत ही सुंदर लग रहे थे और इन्हें देखकर अंदर एक सुकून वाली फीलिंग आ रही थी कुछ देर इन खेतों की चारों तरफ टहलते हुए मैं वापस अपने होटल आ गई।

Bali Trip Package
Bali Trip Package

बाली मे तीसरा दिन तानाह लोत, उलूवाटु और तिर्ता गंगा जल महल ट्रिप – Bali places to go

तीसरे दिन मुझे तीन जगह घूमने जाना था तो मैं सुबह जल्दी ही उठ गई और टैक्सी लेकर इन तीनों जगह घूमने के लिए निकल गई सबसे पहले मैं तानाह लोत मंदिर जाने का सोचा।

tanha lot temple
tanha lot temple

तानाह लोत मंदिर एक बहुत ही फेमस मंदिर है यह मंदिर समुद्र की बीचों बीच है जो की एक पहाड़ी पर बना हुआ है यह काफी पुराना मंदिर है यहां समुद्र की लहरें इस पहाड़ी से टकराती हैं। जो देखने में बहुत ही सुंदर लग रही थी यहां मंदिर की एंट्री फीस करीब ₹300 थी। वहां कुछ लोकल लोगों ने मुझे बताया  कि यहां से सनसेट बहुत ही अच्छा लगता है पर मेरे पास ज्यादा टाइम नहीं था इसलिए मैं वहां ज्यादा देर नहीं रुक  सकी।

Bali Trip Package
Bali Trip Package

फिर मैं दूसरे मंदिर यानी कि उलूवाटु पहुंच गई यह मंदिर समुद्र के किनारे पर बना हुआ था यहां से मुझे पूरे समुद्र का नजारा दिख रहा था जो बहुत ही अच्छा लग रहा था। मंदिर में बहुत शांति थी और इस मंदिर की एक खासियत है कि यहां पर हर शाम को बाली के लोकल डांस केचक की डांस परफॉर्मेंस होती है जिसमें रामायण की कहानी को दिखाया जाता है मैं भी यह डांस परफॉर्मेंस देखिए जो की देखने के बाद मुझे बहुत ही अच्छी लगी।

Bali Trip Package
Bali Trip Package

फिर शाम को मैं यहां से तिर्ता गंगा जल महल निकल गई यह एक जल महल है। और यह बाली  के राजा के समय का महल है इसमें बहुत बड़े-बड़े पानी के तालाब बने हुए हैं। और इन तालाबों के बीच से पत्थर वाला रास्ता बना हुआ है यहां बहुत सुंदर फाउंटेन भी लगे हुए हैं इसे यहां के लोग वाटर गार्डन कहते हैं। यहां पर आपको इन तालाबों में मछलियां भी देखने को मिल जाती है जो बहुत ही सुंदर लग रही थी यहां की एंट्री फीस लगभग ₹300 थी।

Bali Trip Package
Bali Trip Package

बाली के लोकल लोग इस जगह को बहुत ही पवित्र मानते हैं और यहां के लोकल लोग यहां आकर पूजा और ध्यान करते हैं

tirta ganga temple
tirta ganga temple

इतनी सारी जगह घूम कर मैं बहुत थक गई थी फिर मैंने अपने ड्राइवर से बोला कि वह मुझे जल्दी से होटल ले चले और होटल में जाकर मुझे कब नींद आ गई मुझे पता ही नहीं चला।

बाली में मेरा चौथा दिन नुसा पेनिडा बाली स्पा – Bali island tour package| Bali island package

जब से मैं बाली आई थी मैं किसी आईलैंड पर नहीं गई थी तो मैंने सोचा क्यों ना आज किसी आईलैंड पर जाया जाये। तो मैंने  नुसा पेनिडा जाने के लिए ड्राइवर से बोला तो ड्राइवर ने मेरे लिए इस आईलैंड का टूर पैकेज बुक कर दिया। इस पूरे पैकेज में मेरा आना-जाना लंच और एक गाइड भी शामिल था जो मुझे करीब 5000 का पड़ा।

Bali Trip Package
Bali Trip Package

इस आईलैंड पर पहुंच कर सबसे पहले मैंने क्लिंगकिंग बीच पर जाने के लिए सोचा यहां पर एक डायनासोर के आकार की एक चट्टान है जो देखने में बहुत ही अच्छी लग रही थी। और इस चट्टान पर ऊपर से समुद्र का नजारा बहुत ही सुंदर लग रहा था अच्छा और सिर्फ नीला नीला पानी ही दिख रहा था।

Bali Trip Package
Bali Trip Package

इसके बाद मैं एंजल्स बिलाबॉन्ग और ब्रोकन बीच का भी टूर किया। यहां पर पानी बहुत ही ज्यादा साफ था और रेत तो एकदम व्हाइट थी। यहां कुछ देर के लिए मैंने समुंदर में मजे किए और थोड़ी सी फोटोग्राफी भी की यहां पर सेल्फी बहुत ही ज्यादा सुंदर आ रही थी पूरा दिन यहां बिताने के बाद मैं वापस अपने होटल के लिए निकल गई।

वापस लौटते समय मैं काफी  थक गई थी तो मैंने सोचा क्यों ना यहां पर मसाज ली जाए। क्योंकि बाली में मसाज बहुत फेमस है रास्ते में ही स्पा  था। तो मैंने  रास्ते में ही एक स्पा सेंटर से अरोमाथेरेपी मसाज बुक कर ली जिसकी कीमत लगभग ₹2000 थी इस मसाज को लेने के बाद मेरी सारी थकान लगभग गायब हो चुकी थी और मुझे एकदम फ्रेश लग रहा था।

बाली में बैरोड डांस और फायर डांस बहुत ही फेमस है मेरे होटल वालों ने टूरिस्ट लोगों के लिए इस डांस परफॉर्मेंस का एक शो ऑर्गेनाइज किया इसमें मुझे फायर डांस बहुत ही ज्यादा अच्छा लगा इसमें लोग आग के चारों तरफ डांस करते हैं।

Bali Trip Package
Bali Trip Package

इस तरह से मेरे चार से पांच दिन वाली में कब गुजर गए मुझे पता ही नहीं चला यहां आकर मुझे लगा कि जैसे मैं अपने ही देश में कहीं घूम रही हूं। यहां के लोग बहुत ही खुश मिजाज और बहुत ही सिंपल लोग हैं। यहां पर नेचुरल ब्यूटी बहुत ही ज्यादा है यहां चारों तरफ हरियाली ही दिखती है मुझे बाली  ट्रिप पर आना बहुत ही अच्छा लगा। और यहां का एक्सपीरियंस तो बहुत ही शानदार रहा। मैं भी आपको रिकमेंड करुंगी कि अगर आप बाली  घूमने आना चाहते हैं। तो आपको बाली जरूर आना चाहिए यह बहुत ही अच्छी जगह है।

अगले दिन मैंने  यहां से दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लाइट ली और करीब चार से पांच घंटे की फ्लाइट के बाद में दिल्ली आ गई दिल्ली आकर भी मुझे ऐसा लग रहा था जैसे कि मैं अभी भी बाली  में ही हूं।

आपको मेरा यह ब्लॉग पोस्ट अच्छा  लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही मुझे कमेंट में भी बता सकते हैं कि मैं आपके लिए और कौन सी डेस्टिनेशन की जानकारी आपके साथ शेयर करूं।

One thought on “Bali Trip Package | आउट ऑफ़ इंडिया मेरा पहला ट्रिप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *