आज मैं आपके साथ अपना Bali trip package plan शेयर करने वाली हूं। अपनी पहली विदेश यात्रा जो मैंने भारत से बाली के लिए की थी। तो दोस्तों मेरी बाली की यात्रा का प्लान बनने के बाद मैंने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। तैयारी के लिए सबसे पहले मुझे फ्लाइट की जरूरत थी, तो मैंने सारी वेबसाइट्स पर भारत से वाली के लिए फ्लाइट सर्च करना शुरू कर दिया। दोस्तों मुझे एक बजट फ्रेंडली फ्लाइट सर्च करनी थी। तो बहुत सारी वेबसाइट्स सर्च करने के बाद आखिरकार मुझे एक बजट फ्रेंडली फ्लाइट मिल ही गई मैंने अपनी फ्लाइट एयर एशिया से बुक की थी। जो बजट फ्रेंडली थी। मैं दिल्ली से यात्रा कर रही थी इसलिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाली तक मेरी यह फ्लाइट करीब ₹20000 में पड़ी इसमें आना-जाना दोनों था। क्योंकि मैंने अपनी फ्लाइट 2 महीने पहले ही बुक की थी। तो मुझे थोड़ी सस्ती मिल गई अगर आप भी सस्ते में फ्लाइट में करना चाहते हैं तो आप भी कम से कम 2 महीने पहले ही फ्लाइट को बुक कर लें।

मेरा इंडिया से बाहर का पहला ट्रिप – Bali tour package
मेरी फ्लाइट दिल्ली से बाली के इंटरनेशनल हवाई अड्डे देनपसार तक बुक थी। मेरी यह फ्लाइट कनेक्टिंग फ्लाइट थी, जिसके लिए मुझे दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल airport से कुआलालंपुर तक की फ्लाइट लेनी थी और उसके बाद कुआलालंपुर से बाली के लिए फ्लाइट थी। इसमें ले -ऑफ लगभग तीन से चार घंटे का था। और मेरी यात्रा का टोटल समय करीब 9 से 10 घंटे का था।
दोस्तों मैं अपनी फ्लाइट बुक करने के लिए स्काईस्कैनर वेबसाइट का यूज्ड किया था। इस वेबसाइट के द्वारा आप सस्ते से सस्ती फ्लाइट सर्च कर सकते हैं। यह वेबसाइट सारी अवेलेबल फ्लाइट को एक साथ सर्च करती है। और हमको सबसे कम प्राइस वाली फ्लाइट सर्च करने में हेल्प करती है तो आप भी जब बजट फ्रेंडली फ्लाइट सर्च करें तो इस वेबसाइट का यूज्ड कर सकते है।
दोस्तों यह मेरा इंडिया से बाहर का पहला ट्रिप था। तो मैं थोड़ी नर्वस भी थी मैंने पहले कभी इंडिया से बाहर ट्रैवल नहीं किया था। जैसे ही मेरी फ्लाइट टेक ऑफ हुई तो मेरे अंदर एक एक्साइटमेंट सी बढ़ गई और मुझे विंडो सीट मिली थी तो मैंने विंडो से बाहर की तरफ देखा तो बदल ही बदल नजर आ रहे थे। और यह नजारा मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा था और बाली के बारे में सोचते सोचते मुझे कब नींद आ गई पता ही नहीं चला। जब मेरी आंख खुली तो मैं कुआलालंपुर पहुंच चुकी थी कुआलालंपुर पहुंचकर करीब 3:30 घंटे तक हम लोग कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए वेट करते रहे, और उसके बाद हमारी फ्लाइट बाली के लिए उड़ गई गरीब 9 से 10 घंटे की जर्नी करने के बाद में बाली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच चुकी थी।

बाली में मेरा पहला दिन सेमिन्याक बीच – places to go in Bali
एयरपोर्ट से निकलने के बाद मुझे बाहर ही टैक्सी मिल गई जो कि मेरे होटल वालों ने मुझे रिसीव करने के लिए भेजी थी मैंने सेमिन्याक में ही होटल बुक किया था। यह होटल बहुत अच्छा था और इसकी सर्विस भी बहुत अच्छी थी। इस होटल का एक दिन का किराया मुझे लगभग 4000 से ₹5000 पर डे पड़ा था। यह होटल समुद्र के बीच पर ही था। तो मेरे रूम से समुद्र का नजारा बहुत ही अच्छा था और बहुत ही अच्छा व्यू नजर आ रहा था थोड़ी देर आराम करने के बाद मैं सीधे सेमियांक बीच की ओर निकल गई।

सेमियांक बीच बाली का एक बहुत ही फेमस सी बीच है यह बीच बहुत ही साफ़ और क्लीन था। ये साफ किनारे की वजह से बहुत ही फेमस है। और यहां का वेदर बहुत ही अच्छा था आसमान एकदम साफ था और सनलाइट पड़ने पर सी का पानी एकदम ब्लू कलर का क्रिस्टल क्लियर दिख रहा था। मैं इस पानी में नंगे पैर घूमने लगी और मुझे बहुत ही ज्यादा मजा आ रहा था।
इस बीच पर आप सर्फिंग कर सकते हैं लेकिन मैने यहां पर सर्फिंग नहीं की बस लोगों को सर्फिंग करते हुए देखा यहां पर सर्फिंग की कॉस्ट लगभग 1500 से ₹2000 के बीच है बीच पर ही आपको सर्फिंग सिखाने वाले कोच मिल जाते हैं आप उनसे सर्फिंग के टिप्स ले सकते हैं अगर आपको एडवेंचर करना हो तो।

बीच पर बहुत देर तक टाइम बिताने के बाद मुझे भूख लगने लगी तो मैंने सोचा क्यों ना बाली का लोकल फूड ही ट्राई किया जाए, फिर क्या थोड़ी देर लोकल फूड की जानकारी लेने के बाद बाली का लोकल फूड एक्सप्लोर किया। जिसमें मैंने बाली की लोकल डिश नासी गोरेंग ट्राई की जो मुझे बहुत ही ज्यादा टेस्टी लगी यह बिल्कुल हमारे फ्राइड राइस की तरह थी।
बीच से कुछ दूर जाकर मैंने मार्केट की तरफ थोड़ा घूमना शुरू किया तो मैंने वहां सुंदर कैफे और बुटीक शॉप्स देखी, कुछ देर में एक कैफे में बैठी और कॉफी पी उसके बाद में कुछ बुटीक शॉप और दूसरी शॉप पर गई जहां से मैंने कुछ हैंडमेड ज्वेलरी और कुछ लोकल गारमेंट्स की शॉपिंग भी की उसके बाद में अपने होटल वापस आ गई।
बाली में मेरा दूसरा दिन ऊबूद ट्रिप- Bali indonesia package
मैंने अपने बाली ट्रिप के दूसरे दिन के लिए ऊबूद जाने का प्लान किया। ऊबूद बाली का एक बहुत ही फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है यहां पर बाली की नेचुरल ब्यूटी के साथ-साथ पुराना कल्चर और आर्ट देखने को मिलती है।
सुबह ब्रेकफास्ट करने के बाद मैं होटल से टैक्सी लेकर ऊबूद के लिए निकल गई इस टैक्सी का किराया लगभग ₹1500 था।

ऊबूद पहुंच कर मैं सबसे पहले मंकी फॉरेस्ट गई यह बहुत ही सुंदर फॉरेस्ट है। यहां ढेर सारे बंदर हैं जो काफी नटखट होने के साथ बहुत ही चालक है। यह फॉरेस्ट बहुत ही घना है यहां की एंट्री फीस करीब ₹500 थी यहां मैंने करीब तीन घंटे बिताए इस जंगल में घूमते हुए मुझे बहुत अच्छा लग रहा था साथ ही बंदरों का डर भी लग रहा था तो मैं थोड़ा डर के ही घूम रही थी।

मंकी फॉरेस्ट घूमने के बाद में थोड़ी देर के लिए ऊबूद आर्ट मार्केट चली गई इस मार्केट में मुझे ढेर सारी हैंडीक्राफ्ट की दुकान दिखी जिन पर बहुत अलग-अलग तरह के सामान बिक रहे थे। जैसे की मूर्तियां हाथ से बने हुए कपड़े और कुछ पेंटिंग्स तो मैं यहां से थोड़ा सा हैंडीक्राफ्ट के सामान खरीद जो मुझे बाली की याद दिलाता रहेगा।

मार्केट में ही मुझे कुछ रिवर राफ्टिंग वाले लोग मिले उनसे मुझे पता चला कि यहां ऊबूद में रिवर राफ्टिंग भी बहुत होती हैं मैंने रिवर राफ्टिंग तो नहीं की लेकिन उनसे राफ्टिंग की पैकेज की जानकारी जरूर ली तो उन लोगों ने बताया कि यहां पर रिवर राफ्टिंग की पैकेज ₹3000 से शुरू हो जाते हैं।
यहां से फ्री होने के बाद थोड़ी देर के लिए मैं तगल्लालांग राइस खेत घूमने गई। इस जगह पर धान के हरे-हरे बहुत सारे खेत थे, जो की पहाड़ियों पर स्टेप बाय स्टेप बने हुए हैं। जो देखने में बहुत ही सुंदर लग रहे थे और इन्हें देखकर अंदर एक सुकून वाली फीलिंग आ रही थी कुछ देर इन खेतों की चारों तरफ टहलते हुए मैं वापस अपने होटल आ गई।

बाली मे तीसरा दिन तानाह लोत, उलूवाटु और तिर्ता गंगा जल महल ट्रिप – Bali places to go
तीसरे दिन मुझे तीन जगह घूमने जाना था तो मैं सुबह जल्दी ही उठ गई और टैक्सी लेकर इन तीनों जगह घूमने के लिए निकल गई सबसे पहले मैं तानाह लोत मंदिर जाने का सोचा।

तानाह लोत मंदिर एक बहुत ही फेमस मंदिर है यह मंदिर समुद्र की बीचों बीच है जो की एक पहाड़ी पर बना हुआ है यह काफी पुराना मंदिर है यहां समुद्र की लहरें इस पहाड़ी से टकराती हैं। जो देखने में बहुत ही सुंदर लग रही थी यहां मंदिर की एंट्री फीस करीब ₹300 थी। वहां कुछ लोकल लोगों ने मुझे बताया कि यहां से सनसेट बहुत ही अच्छा लगता है पर मेरे पास ज्यादा टाइम नहीं था इसलिए मैं वहां ज्यादा देर नहीं रुक सकी।

फिर मैं दूसरे मंदिर यानी कि उलूवाटु पहुंच गई यह मंदिर समुद्र के किनारे पर बना हुआ था यहां से मुझे पूरे समुद्र का नजारा दिख रहा था जो बहुत ही अच्छा लग रहा था। मंदिर में बहुत शांति थी और इस मंदिर की एक खासियत है कि यहां पर हर शाम को बाली के लोकल डांस केचक की डांस परफॉर्मेंस होती है जिसमें रामायण की कहानी को दिखाया जाता है मैं भी यह डांस परफॉर्मेंस देखिए जो की देखने के बाद मुझे बहुत ही अच्छी लगी।

फिर शाम को मैं यहां से तिर्ता गंगा जल महल निकल गई यह एक जल महल है। और यह बाली के राजा के समय का महल है इसमें बहुत बड़े-बड़े पानी के तालाब बने हुए हैं। और इन तालाबों के बीच से पत्थर वाला रास्ता बना हुआ है यहां बहुत सुंदर फाउंटेन भी लगे हुए हैं इसे यहां के लोग वाटर गार्डन कहते हैं। यहां पर आपको इन तालाबों में मछलियां भी देखने को मिल जाती है जो बहुत ही सुंदर लग रही थी यहां की एंट्री फीस लगभग ₹300 थी।

बाली के लोकल लोग इस जगह को बहुत ही पवित्र मानते हैं और यहां के लोकल लोग यहां आकर पूजा और ध्यान करते हैं

इतनी सारी जगह घूम कर मैं बहुत थक गई थी फिर मैंने अपने ड्राइवर से बोला कि वह मुझे जल्दी से होटल ले चले और होटल में जाकर मुझे कब नींद आ गई मुझे पता ही नहीं चला।
बाली में मेरा चौथा दिन नुसा पेनिडा बाली स्पा – Bali island tour package| Bali island package
जब से मैं बाली आई थी मैं किसी आईलैंड पर नहीं गई थी तो मैंने सोचा क्यों ना आज किसी आईलैंड पर जाया जाये। तो मैंने नुसा पेनिडा जाने के लिए ड्राइवर से बोला तो ड्राइवर ने मेरे लिए इस आईलैंड का टूर पैकेज बुक कर दिया। इस पूरे पैकेज में मेरा आना-जाना लंच और एक गाइड भी शामिल था जो मुझे करीब 5000 का पड़ा।

इस आईलैंड पर पहुंच कर सबसे पहले मैंने क्लिंगकिंग बीच पर जाने के लिए सोचा यहां पर एक डायनासोर के आकार की एक चट्टान है जो देखने में बहुत ही अच्छी लग रही थी। और इस चट्टान पर ऊपर से समुद्र का नजारा बहुत ही सुंदर लग रहा था अच्छा और सिर्फ नीला नीला पानी ही दिख रहा था।

इसके बाद मैं एंजल्स बिलाबॉन्ग और ब्रोकन बीच का भी टूर किया। यहां पर पानी बहुत ही ज्यादा साफ था और रेत तो एकदम व्हाइट थी। यहां कुछ देर के लिए मैंने समुंदर में मजे किए और थोड़ी सी फोटोग्राफी भी की यहां पर सेल्फी बहुत ही ज्यादा सुंदर आ रही थी पूरा दिन यहां बिताने के बाद मैं वापस अपने होटल के लिए निकल गई।
वापस लौटते समय मैं काफी थक गई थी तो मैंने सोचा क्यों ना यहां पर मसाज ली जाए। क्योंकि बाली में मसाज बहुत फेमस है रास्ते में ही स्पा था। तो मैंने रास्ते में ही एक स्पा सेंटर से अरोमाथेरेपी मसाज बुक कर ली जिसकी कीमत लगभग ₹2000 थी इस मसाज को लेने के बाद मेरी सारी थकान लगभग गायब हो चुकी थी और मुझे एकदम फ्रेश लग रहा था।
बाली में बैरोड डांस और फायर डांस बहुत ही फेमस है मेरे होटल वालों ने टूरिस्ट लोगों के लिए इस डांस परफॉर्मेंस का एक शो ऑर्गेनाइज किया इसमें मुझे फायर डांस बहुत ही ज्यादा अच्छा लगा इसमें लोग आग के चारों तरफ डांस करते हैं।

इस तरह से मेरे चार से पांच दिन वाली में कब गुजर गए मुझे पता ही नहीं चला यहां आकर मुझे लगा कि जैसे मैं अपने ही देश में कहीं घूम रही हूं। यहां के लोग बहुत ही खुश मिजाज और बहुत ही सिंपल लोग हैं। यहां पर नेचुरल ब्यूटी बहुत ही ज्यादा है यहां चारों तरफ हरियाली ही दिखती है मुझे बाली ट्रिप पर आना बहुत ही अच्छा लगा। और यहां का एक्सपीरियंस तो बहुत ही शानदार रहा। मैं भी आपको रिकमेंड करुंगी कि अगर आप बाली घूमने आना चाहते हैं। तो आपको बाली जरूर आना चाहिए यह बहुत ही अच्छी जगह है।
अगले दिन मैंने यहां से दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लाइट ली और करीब चार से पांच घंटे की फ्लाइट के बाद में दिल्ली आ गई दिल्ली आकर भी मुझे ऐसा लग रहा था जैसे कि मैं अभी भी बाली में ही हूं।
आपको मेरा यह ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही मुझे कमेंट में भी बता सकते हैं कि मैं आपके लिए और कौन सी डेस्टिनेशन की जानकारी आपके साथ शेयर करूं।
nice